5 माह तक जोधपुर एयर सेक्टर में 4 फ्लाइट से 58% हवाई यात्री घटे, अब 20 फ्लाइट्स मिलीं, नए रूट मिलने से 59.9% पैसेंजर्स बढ़े

लो एयर कनेक्टविटी व नो फ्लाइट डे जैसी स्थितियां झेलने वाले जाेधपुर एयरपाेर्ट पर गत वर्ष अप्रैल से अगस्त तक टूरिस्ट की आवक घटती जा रही थी। अगस्त से सीजन के शुरू होते ही फ्लाइट बढ़ी तो टूरिस्ट मारवाड़ के इस ऐतिहासिक शहर की ओर उमड़ पड़े। जेट एयरवेज के जमीन पर आने और टूरिस्ट सीजन की फ्लाइट बंद होते ही अप्रैल से अगस्त तक 5 माह में यात्रियों की ग्रोथ में 58 फीसदी गिरावट आ गई। इसी बीच अगस्त से टूरिस्ट सीजन शुरू होने से पहले ही इंडिगो, टाटा विस्तारा व स्पाइस जेट जैसे बड़े प्लेयर की एंट्री हुई। इससे यात्रियों की संख्या में फिर से इजाफा होने लगा। गत साल अगस्त से दिसंबर अंत तक जोधपुर में रिकार्ड तोड़ बढ़ोत्तरी हुई। इस अवधि में 59.9 फीसदी हवाई यात्री बढ़ गए।


यात्रियों की ग्रोथ में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई


जोधपुर एयपोर्ट निदेशक जीके खरे का कहना है कि नई फ्लाइट शुरू होने के बाद फिर से यात्रियों की संख्या बढ़ना जोधपुर एयर सेक्टर के लिए सुखद संकेत है। जोधपुर सेक्टर में गत एक दशक में यात्रियों की ग्रोथ में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है। वर्ष 2008 से लेकर 2018 तक यात्रियों की संख्या में पांच गुना से ज्यादा वृद्धि हुई। पिछले साल पांच माह तक फ्लाइट पर ब्रेक नहीं लगता तो शायद पिछले साल जोधपुर में रिकार्ड ताेड़ यात्रियों की संख्या 6 लाख सालाना का आंकड़ा पार कर लेती। बावजूद इसके वर्ष 2018 में कुल 4.94 लाख से ज्यादा यात्रियों का आवागमन हुआ था। जबकि 2019 में 4.81 लाख यात्रियों ने सफर किया। यानी एक साल में 13 हजार यात्री घट गए। सबसे ज्यादा कमी तो जुलाई व अगस्त में दर्ज की गई। 


जोधपुर सेक्टर में यूं घटे और बढ़े हवाई यात्री
 



इसलिए बढ़ी यात्रियों की संख्या



  • पांच माह तक रोजाना दिल्ली व मुंबई के बीच सिर्फ 4 फ्लाइट थी, जो 5 सितंबर से बढ़ने लगी। 

  • टूरिस्ट सीजन शुरू होने के बाद रोजाना एयरलाइंस की संख्या 24 हो गई।

  • जोधपुर की कनेक्टविटी अहमदाबाद, पुणे, बैंगलुरू के बीच शुरू हो गई।

  • जोधपुर से इंटरनेशनल कनेक्टविटी बढ़ने से यात्रियों की संख्या बढ़ी। 


Popular posts