विज्ञान मेले के दौरान परखनली में हुआ विस्फोट, केमिकल से झुलसे छह बच्चे

विज्ञान दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काली बेरी में शुक्रवार को आयोजित विज्ञान मेले के दौरान एक हादसे में छह बच्चे केमिकल से झुलस गए। इनमें से एक बच्चे की आंखों में केमिकल जाने से उसे दिखना बंद हो गया। एक प्रयोग दर्शाने के दौरान परखनली में हुए जोरदार विस्फोट से केमिकल उछल कर बच्चों पर जा गिरा। सभी बच्चों का एमडीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। 



काली बेरी स्कूल में आज विज्ञान मेले का आयोजन किया गया था। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चे अपने-अपने मॉडल दर्शा रहे थे। इस दौरान नरेश, जीतू, तेजाराम, श्याम, कुलदीप व मानसिंह का समूह  रासायनिक क्रिया से जुड़ा एक प्रयोग दर्शा रहे थे। इस प्रयोग के दौरान छात्रों को परखनली में दो केमिकल का मिश्रण तैयार कर दर्शाना था। इस दौरान हुई लापरवाही में एक छात्र ने परखनली को केमिकल से पूरा भर दिया। दो केमिकल के मिश्रण से जोरदार धमाके के साथ परखनली फट गई और उसमें भरा केमिकल वहां खड़े इन छात्रों के शरीर पर जा गिरा। वहीं जीतू की दोनों आंखों में केमिकल जा गिरा। बच्चों के केमिकल से झुलसते ही विज्ञान मेले में अफरा-तफरी मच गई। सभी बच्चों को तुरंत एमडीएम अस्पताल लाया गया। सभी को वहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। आंखों में केमिकल जाने के कारण फिलहाल जीतू को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। 
 


Popular posts